राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहल, शिमला में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

3 May 2025:
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाहन (शिमला) में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु शपथ दिलाई गई। साहिल ने विद्यालय के हेड बॉय तथा बुति ने हेड गर्ल के रूप में शपथ ग्रहण की।
बार्यभट्ट सदन की हाउस कैप्टन के रूप में सलोनी तथा वाइस कैप्टन के रूप में शुभम ने शपथ ली।
रानी लक्ष्मीबाई सदन की हाउस कैप्टन बनीं हियांशी और वाइस कैप्टन बने वानुज।
प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी छात्र नेताओं को बधाई दी तथा उन्हें ईमानदारी, समर्पण एवं अनुशासन के साथ अपने दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।




