शिक्षा

असर विशेष: मौसम खराब , बच्चों की छुट्टी जरूर, लेकिन शिक्षकों की नहीं!

आपातकालीन स्थिति में विद्यालय में अवकाश के दौरान विद्यालय आयेंगे शिक्षक तथा गैर शिक्षक

स्कूल बंद होने पर भी करना होगा ये 9 जरूरी काम

शिमला, 2 जुलाई 2025 |

असर न्यूज
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते जब स्कूलों में छात्रों की छुट्टियां घोषित होती हैं, तो यह केवल छात्रों के लिए राहत की खबर होती है — शिक्षकों के लिए नहीं!
अब राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि मौसम चाहे जितना भी खराब हो, शिक्षक और गैर-शिक्षण स्टाफ को स्कूल आकर काम करना ही होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जब स्कूल बंद किए जाते हैं, तो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें छुट्टी दी जाती है, लेकिन स्कूल स्टाफ को उन दिनों घर पर बैठने की इजाजत नहीं होगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

बल्कि इन “छुट्टियों” के दिनों में शिक्षकों को 9 अहम कामों की लिस्ट थमा दी गई है:

🔹 मिड-डे मील से जुड़ा लंबित काम निपटाना।
🔹 पाठ योजनाएं तैयार करना।
🔹 फॉर्मेटिव और समेटिव असेसमेंट की तैयारी।
🔹 एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) से जुड़े काम।
🔹 समग्र शिक्षा और डाइट द्वारा दिए गए असाइनमेंट पूरे करना।
🔹 जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन क्लासेस लेना।
🔹 रिपोर्ट कार्ड और अन्य दस्तावेजों को अपडेट करना।
🔹 पीएमआईएस पोर्टल पर एंट्री करना।
🔹 यूडीआईएसई पोर्टल की एंट्रियां 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close