विविध

पांच सड़कों को नेशनल हाइवे के तहत डाला जायेगा

लोक निर्माण मंत्री ने “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत  ग्राम पंचायत ओगली में सुनी जनसमस्याएं
ग्राम पंचायत ओगली में जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सतलुज नदी का जल स्तर बढ़ने से आसपास के गांव के लोगों को डर सताने लगा है। सुन्नी-तातापानी मार्ग भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है। मानसून के चलते लोगों का काफी नुकसान हुआ है जिसका जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ ही राहत कार्य भी चल रहे है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के प्रोजेक्ट लगने चाहिए लेकिन स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा पहले होनी चाहिए।
*पांच सड़कों को नेशनल हाइवे के तहत डाला जायेगा*
केंद्र सरकार के पीएम गति शक्ति योजना के तहत प्रदेश की पांच सड़कों का चयन किया गया है। शिमला ग्रामीण की सलापड़-सुन्नी-ततापानी-लुहरी सड़क को भी इसमें सम्मिलित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार पांचों सड़कों को स्वीकृति प्रदान करेगी। हिमाचल सरकार ने पीएम गति शक्ति पोर्टल में प्रदेश की पांच प्रमुख सड़कों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। इनमें ज्वालामुखी-देहरा-ज्वाली-राजा का तालाब-जसूर, कलूर-धनेटा-बड़सर-बरठीं-बच्छाल, सलापड़-हरनोरा-कसोल-तत्तापानी-सुन्नी-लूहरी, द्रमण-सिंहूता-चुवाड़ी-जोत-चंबा और शिमला-नालागढ़-कनौली सड़कें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जलोग में महिला सम्मेलन का आयोजन जल्दी होगा जिसमें महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह हिस्सा लेंगे।
मंत्री ने ओगली पंचायत घर निर्माणाधीन के लिए 10 लाख रुपए और पंचायत के अधूरे विकास कार्यों के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close