
साइबर क्राइम: भाग: 4
वैसे तो भारत में अनेक सोशल नेटवर्किंग साइट्स चल रही हैं, पर उनमें से लोकप्रिय फेसबुक, ऑरकुट और ट्विटर को ही कहा जा सकता है। जवान, बूढ़े एवं बच्चे सभी आज इसके दीवाने हैं। आज आप एक छोटे से गाँव में रहकर भी अपने को अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों से जोड़कर रखने की कल्पना को साकार कर सकते हैं। लेकिन इसका एक उलट रूप भी दिखने लगा है।
सोशल नेटवर्किंग की शिकायतों में सबसे ज्यादा अश्लील फोटो, गंदे कमेंट्स, वीडियो के अलावा फर्जी आईडी से पैसे मांगने के मामले है।जिसमें अश्लील क्मेंट्स से लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान है।
ये हैं हिमाचल की स्थिति
अगर हम बात करें सोशल नेटवर्किंग शिकायतों में वर्ष 2021 की शिकायतों के बारे में , तो हिमाचल में जनवरी-133,फरवरी-137,मार्च-128,अप्रैल-145,मई-227,जून-123,जुलाई-161,अगस्त-158,सितंबर-152,अक्तूबर-122,नवम्बर-124 और दिसम्बर में अभी तक 53 मामले सामने आए हैं कुल मिलाकर वर्ष 2021 में हिमाचल प्रदेश में सोशल नेटवर्किंग संबंधित शिकायतों के 1663 मामले सामने आए हैं।

जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक उसी तरह सोशल नेटवर्किंग साइट्स से लाभ के साथ-साथ नुकसान भी हैं। इंसान से बड़ा कोई जानवर नहीं है, इस बात को साबित अब तक लाखों लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा घिनौना अपराध करके कर चुके हैं। जैसे कि कई लोग लड़की की अश्लील फोटो इंटरनेट पर डाल कर उसे ब्लैकमेल करते हैं।
पहले,दूसरे देशों में इस तरह के मामलों के बारे में सुना जाता था परंतु अब हिमाचल प्रदेश में भी सोशल नेटवर्किंग संबंधित शिकायतों के मामलों की संख्या में वृद्धि होने लगी है ।
बॉक्स
सोशल नेटवर्किंग संबंधित शिकायतें हिमाचल में निसंदेह ज्यादा आने लगी है। साइबर क्राइम हिमाचल मामलों को निपटाने में गंभीरता से कदम उठा रहा है।लोगों को भी जागरूक रहना चाहिए।

एएसपी नरवीर राठौर
हिमाचल साइबर क्राइम




