EXCLUSIVE: 300 करोड़ के छात्रवृति घोटाले में सात गिरफ्तार
सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, अरेस्ट वारंट जारी

हिमाचल प्रदेश में हुए लगभग 300 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में सात गिरफ्तारियां हो गई है। सीबीआई के तहत की गई गिरफ्तारी में कल देर रात 5 लोगों को और आज दो लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया है जिसमें नामी निजी संस्थानों के अधिकारी और शिक्षा विभाग से एक कर्मचारी शामिल है। सीबीआई के हाथ में काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके तहत कल अरेस्ट वारंट जारी किए गए जिसके बाद अब गिरफ्तारी हो गई है
इसकी पुष्टि करते हुए बलबीर सिंह डीएसपी सीबीआई ने कहा है कि 7 गिरफ्तारियां हो गई और आगामी कार्रवाई जारी है।
गौर हो कि 2015 में पेश आए इस मामले के बाद छानबीन की गई और बाद में यह मामला सीबीआई के पास गया। हालांकि भाजपा सरकार के दौरान इस मामले को दोबारा से जांच के लिए खोला गया ।गौर हो कि सीबीआई द्वारा लगभग 10,000 फाइल्स
कई हार्ड डिस्क सैकड़ों दस्तावेजों कुछ सीडी और पेन ड्राइव के डाटा को बारीकी से खंगाल रही थी। कुछ नए दस्तावेजों को भी सीज किया गया था, इस रिकार्ड के आधार पर जांच हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू- कश्मीर, पंजाब में हो रही थी
जिसके बाद अब बड़ी गिरफ्तारियां हुई है।



