कृष्णमंदिर में रासलीला

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राधा कृष्णमंदिर में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है मंदिरके पुजारी उमेश चाँद नौटियाल ने बताया कि ये आयोजन19 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा, इसमें कृष्ण कीबाल लीलाओं को दर्शाया जाएगा l रासलीला का मंचनकरने वाले कलाकार वृंदावन से आए हैं l रासलीला मेंकृष्ण की बाल लीलाओं, गोपिओं संग रासलीला, गोवर्धन लीला को दर्शया जाएगा l भागवत के दशम स्कन्द में इनकृष्ण की इन लीलाओं का वर्णन हैं l रासलीला का मंचनसांय 4 बजे से 6:30 तक रखा गया हैं l

श्री कृष्ण की हर लीला जनमानस को यहसमझाती हैं की प्रेम हो तो गोपिओं और राधा जैसानिष्पक्ष और निश्छल, माखन चोरी की लीला का अर्थ यहथा की मित्रों से गहरी दोस्ती, जैसे कृष्ण और सुधामा कीमित्रता थी l गोवर्धन लीला का अर्थ यह हैं की एकता मेंही बल हैं l वृन्दावन से आये कलाकार इन सब लीलाओंका मंचन करेंगे और श्रधालुओ को मंत्रमुग्ध करेंगे l

डिम्पल सूद की रिपोर्ट



