अलर्ट: तीन नकाबपोश चोरों की वारदात से हिला टूटू, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग”
टूटू में हड़कंप! आधी रात को तीन नकाबपोश चोरों की करतूत नाकाम

“ग्रिल काटी, साजिश फेल – टूटू में चोरों का आतंक जारी”
शिमला: राजधानी के टूटू इलाके में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन अज्ञात नकाबपोश चोरों ने डॉ. निरा उप्पल राज क्लिनिक टूटू के घर की ग्रिल काटकर अंदर घुसने की कोशिश की। चोरों की ये साजिश भले ही नाकाम रही हो, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।e1bda51b8b60184834b6 
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से टूटू और आसपास चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अब इस ताज़ा वारदात ने स्थानीय निवासियों की चिंताओं को और गहरा कर दिया है।
पीड़िता और उनके पति हिमाचल प्रदेश विद्युत लोकपाल इंजीनियर दीपक उप्पल ने साफ कहा – “उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से लेगा और इन चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालेगा । लोग डरे हुए हैं, लेकिन अब हमें जागरूक और सतर्क रहना होगा।”

लोगों से भी अपील की गई है कि यदि किसी ने इन चोरों को देखा है या पहचानता है, तो तुरंत जतोग पुलिस को सूचना दें।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक टूटू के लोग इन रात के आतंकियों से सहमे रहेंगे?



