विविध
अपील: सशस्त्र बलों की इज़्ज़त और गरिमा हमारे कार्यों में हो, न कि सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर।
स्वतंत्रता दिवस पर एक सन्देश जनता के नाम

मेजर जनरल ऐ के शोरी
भूतपूर्व अपर महा निदेशक सेना डाक सेवा कोर
स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई। मुझे उम्मीद है कि पाठक इस महान दिवस को बहुत उत्साह के साथ मनाएंगे। देशभक्ति के गीतों को गाना,सुनना,बाते करना, तिरंगे को लहराना सभी प्रतीकात्मक हैं जो हर किसी को ऊर्जावान करते हैं और देशभक्ति की भावना को जीवित रखती हैं। इनके साथ ही जुडी हैं हमारे कर्म जो समाज व् देश हित में हों और सशस्त्र बलों के लिए सम्मान जो बातों तक सीमित न हो। मुझे आशा है कि स्वतंत्रता दिवस हमारी ईमानदारी, विचारों और कार्यों में हमें सुलझा और संस्कृति से प्रेरित बनाएगा
। आने वाले समय में हम एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ें और सशस्त्र बलों की इज़्ज़त और गरिमा हमारे कार्यों में हो न कि सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर।




