विविध

अंतरराष्ट्रीय ई सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति

स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म बहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट के संकाय ने यहम भोपाल द्वारा आयोजित जेन नेक्स्ट हॉस्पिटैलिटी (IC GNH) 2021 फोस्टरिंग रिसर्च, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर एक अंतरराष्ट्रीय ई सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति पुरस्कार में प्रथम स्थान हासिल किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर कुल 70 प्रतिभागियों की संख्या रही इस अवसर पर श्री विकेश कश्यप एचओडी स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, बाहरा विश्वविद्यालय अथवा संकाय सदस्य  वरुण ठाकुर ने जेन नेक्स्ट हॉस्पिटैलिटी (आईसी जीएनएच) 2021 फोस्टरिंग रिसर्च, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर एक अंतरराष्ट्रीय ई सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्त किया है। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एनसीएचएमसीटी से संबद्ध आईएचएम भोपाल द्वारा आयोजित 7 और 8 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किया गया।बाहरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बीएस नागेंद्र पराशर ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए खुशी का क्षण है और संबंधित संकाय की कड़ी मेहनत है। विश्वविद्यालय हमेशा संकाय विकास कार्यक्रमों पर जोर देता है जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर पदों पर कब्जा होता है।पीआरओ बहरा विश्वविद्यालय ने कहा कि स्कूल ऑफ़ हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म क्षेत्र में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा में सर्वोत्तम डिग्री प्रदान करता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close