
शिमला
हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 के एक प्रमुख आकर्षणके रूप में, उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा4 जनवरी 2026 को होटल पीटरहॉफ, शिमला में“सीईओ इंटरेक्शन निवेश एवं औद्योगिक विकास केलिए रणनीतिक नेतृत्व संवाद” का आयोजन किया जारहा है।
उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यहउच्चस्तरीय संवाद माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेशकी उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। यह विशेष, बंद–द्वार (क्लोज्ड–डोर) नेतृत्व संवाद प्राथमिक एवंउभरते क्षेत्रों—फार्मास्यूटिकल्स, ग्रीन मोबिलिटी, खाद्यप्रसंस्करण, डेयरी, डेटा सेंटर्स तथा रक्षा क्षेत्र—से जुड़ेदेश–विदेश के प्रतिष्ठित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों(सीईओ), प्रबंध निदेशकों, प्रवर्तकों एवं उद्योगपतियोंको एक मंच पर लाएगा।
यह संवाद एक सुव्यवस्थित बिजनेस–टू–गवर्नमेंट(B2G) मंच के रूप में परिकल्पित है, जिसका उद्देश्यनिवेश अवसरों, नीति–सुविधाओं, नियामक सुधारों तथाराज्य में दीर्घकालिक औद्योगिक विकास कीसंभावनाओं पर सार्थक और स्पष्ट विचार–विमर्श कोप्रोत्साहित करना है।
श्री आर. डी. नज़ीम , अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) नेकहा कि यह पहल राज्य सरकार की सहयोगात्मकशासन व्यवस्था, निवेशक–केंद्रित नीति निर्माण तथाईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शातीहै, साथ ही हिमाचल प्रदेश को भविष्य–सक्षम, सततएवं वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य के रूप मेंस्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।संवाद के माध्यम से राज्य के विकसित होते औद्योगिकपारिस्थितिकी तंत्र, आधारभूत संरचना की तत्परता एवंक्षेत्र–विशेष की ताकतों को प्रस्तुत किया जाएगा।उद्योगपतियों और सरकार के बीच प्रत्यक्ष एवं सार्थकसंवाद को सक्षम किया जाएगा। निवेशकों कीअपेक्षाओं एवं दृष्टिकोण को समझा जाएगा; तथाविशेष रूप से एमएसएमई से जुड़े विनिर्माण क्षेत्रों मेंएंकर निवेश, औद्योगिक क्लस्टर्स और वैल्यू–चेनएकीकरण के अवसरों का अन्वेषण किया जाएगा।
यह संवाद बड़े उद्योगों और स्थानीय एमएसएमई केबीच सहयोग को भी बढ़ावा देगा, जिससे समावेशी एवंसतत औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। कार्यक्रमकी प्रमुख विशेषताओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तरके अग्रणी उद्योग नेताओं की भागीदारी, उद्योग विभागद्वारा नीति संबोधन एवं दृष्टि प्रस्तुति, क्षेत्र–विशेषगोलमेज चर्चाएँ, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथउद्योगपतियों की वन टू वन बैठकें तथा समझौता ज्ञापनों(MoCs/MoUs) एवं निवेश आशय घोषणाओं का मंचशामिल है।
डॉ. यूनुस ,निदेशक उद्योग ने कहा कि यह सीईओइंटरेक्शन हिमाचल प्रदेश में निवेशकों का विश्वाससुदृढ़ करने, नए निवेश प्रस्तावों एवं विस्तार योजनाओंकी पहचान, औद्योगिक एवं एमएसएमई नीतियों केऔर परिष्कार हेतु मूल्यवान सुझाव प्राप्त करने तथासतत, प्रौद्योगिकी–आधारित एवं रोजगारोन्मुखऔद्योगिक विकास के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयारकरने में सहायक सिद्ध होगा।
सीईओ इंटरेक्शन हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 काएक आधार स्तंभ कार्यक्रम होगा, जो निवेश सुविधा, सहयोगात्मक शासन और एमएसएमई–आधारितआर्थिक परिवर्तन के प्रति राज्य की दृढ़ प्रतिबद्धता कोऔर मजबूत करेगा।



