विशेष

असर विशेष: युवा सावधान! हिमाचल में एचआईवी का खतरा और नशे का जाल

सीएम का एलान, माफिया की संपत्ति होगी जब्त

शिमला।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर हिमाचल में HIV और नशे के खिलाफ जागरूकता की घंटी बज गई—राज्य में 6,408 एचआईवी मरीज, जिनमें हर चौथा युवा शामिल है । नशे और असुरक्षित जीवनशैली से बढ़ रहे खतरे को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दो महीने का राज्यव्यापी एचआईवी जागरूकता अभियान शुरू किया है जो 6,000 गांवों और 1,500 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों तक पहुंचेगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सीएम ने युवाओं से साफ कहा—“नशा छोड़ो, जिंदगी अपनाओ”। उन्होंने नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई का एलान करते हुए कहा कि उनकी संपत्ति तक जब्त की जाएगी और नशे के शिकार लोगों का पुनर्वास प्राथमिकता रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने बताया कि 15-30 वर्ष के युवाओं में 1,453 एचआईवी मामले चिंता का कारण हैं। सरकार मुफ्त जांच, दवाएं और काउंसलिंग उपलब्ध करा रही है, लेकिन असली हथियार जागरूकता है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, ‘रेड रन’ और ‘साइकिल रन’ ने संदेश को और मजबूत किया—“नशा और एचआईवी, दोनों से दूरी ही जिंदगी की गारंटी”

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close