
हिमाचल में 30 अगस्त को बजेगी नई शिक्षा क्रांति की घंटी
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का नया दौर शुरू होने जा रहा है। 30 अगस्त 2025 को पूरे प्रदेश में एक साथ लॉन्च होगा ‘अभ्यास हिमाचल’ – एक ऐसा डिजिटल होम लर्निंग प्रोग्राम, जो बच्चों की नींव को और मजबूत करेगा। इस दिन हर स्कूल में मेगा पेरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) होगी, जिसमें शिक्षा सचिव खुद जुड़कर इस पहल की खासियत बताएंगे।
इस योजना में कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को हर शनिवार हिंदी, अंग्रेजी और गणित के रोचक अभ्यास प्रश्न भेजे जाएंगे, वो भी ‘अभ्यास हिमाचल बॉट्स’ के जरिए स्विफ्ट चैट ऐप पर। गर्मियों और सर्दियों के स्कूलों के लिए अलग-अलग सवाल होंगे, ताकि बच्चे अपने सिलेबस के हिसाब से तैयारी कर सकें।
शिक्षा विभाग का मानना है कि यह कार्यक्रम बच्चों को किताबों से बाहर भी पढ़ाई की लय देगा, घर पर सीखने की आदत डालेगा और अभिभावकों को भी उनके बच्चों की प्रगति से सीधा जोड़ेगा।
30 अगस्त की पीटीएम में होगा पढ़ाई का नया ‘मिलन समारोह’ – जहां स्कूल, बच्चे और माता-पिता एक साथ मिलकर तय करेंगे कि अब पढ़ाई होगी आसान भी और असरदार भी।


