विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: झटका: IGMC पैरामेडिकल स्टाफ़ की विंटर वेकेशन फाइल रिजेक्ट

स्वास्थ्य विभाग ने फाइल की नामंजुर, फिर सीएम से उठाई जाएगी माँग

आई.जी.एम.सी व दंत महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान श हरिद्र सिंह मैहता

व महामंत्री हनिश ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान कल्पना सयुंक्त सचिव रंजीत कोषाध्यक्ष अरविंद पाल उप प्रधान भीष्म अनिल जिसटू ने सयुंक्त व्यान में पैरामेडिकल स्टाफ की कुछ एक केटेगरी की विंटर विकेशन को न दिए जाने पर अपनी आपत्ति जाहिर है ।

 

बताया जा रहा है कि यह विकेशन जब से आई जी एम सी कालेज की स्थापना की गई थी उस समय से दी जा रही थीं इन विकेशनो का कुछ सालों से रोक दिया गया था जिसको लेकर आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू  व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल व स्वास्थ्य सचिव  हेम सुधा से भी मिला था ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जिस को लेकर मुख्यमंत्री ने अपना पूर्णतः आश्वासन दिया था पर कुछ दिन पूर्व ही इस फाइल को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है जिस को लेकर समस्त यह 100 कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता न कहा है कि इतनी सालों से दी जिने वाली इन समर व विंटर विकेशन को बन्द करना का कोई औचित्य नहीं बनता है ।

इस विषय को लेकर संघ एक बार फिर से कर्मचारी हितेषी मुख्यमंत्र सुखविंदर सिंह सुकखू से पुनः मिलकर एक बार फिर से आग्रह करेगा । इन सब कर्मचारियों का भी टिचिग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान रहता है तथा अभी तक इन सब कर्मचारियों को सब से पूराना मैडिकल कालिज अमृतसर मेडिकल कॉलेज , पी जी आई पंजाब पैटर्न फोलो किया करता था यह विकेशन डॉ कि तर्ज पर ही फस्ट हाफ व सेकेंड हाफ विकेशन दी जाती रही थी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close