सरकारी स्कूलों में कबाड़ हो चुके आईटी उपकरणों की होगी नीलामी या कबाड़ में निस्तारण

शिमला, 8 अगस्त।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा समाज ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) में पुराने और अनुपयोगी आईटी/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए विभाग ने स्पष्ट नीति और दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए 1999 से आईटी शिक्षा को स्कूलों में लागू किया गया है और कंप्यूटर एडेड लर्निंग (CAL), सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT), सीएसआर योजनाओं आदि के तहत स्कूलों को बड़ी संख्या में उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। समय के साथ इनमें से कई उपकरण तकनीकी रूप से पुराने, खराब या मरम्मत के लायक नहीं रह गए हैं।
ऐसे उपकरण न केवल काम के लायक नहीं होते बल्कि स्कूल परिसर में अनावश्यक जगह भी घेरते हैं। इसलिए इन्हें नीति के तहत आर्थिक दृष्टि से अनुपयोगी या तकनीकी रूप से अप्रचलित घोषित कर नीलाम या कबाड़ में निस्तारित किया जाएगा।
विभाग ने सभी उपनिदेशकों (माध्यमिक, प्राथमिक व क्वालिटी) को यह दिशा-निर्देश स्कूलों तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
यह कदम न केवल स्कूलों में जगह खाली करेगा, बल्कि आईटी शिक्षा को आधुनिक और अद्यतन तकनीक से लैस करने में भी मदद करेगा।



