ASAR IMPACT : अनाथ बच्चों को जल्द स्कूल छोड़ेगी दो गाड़ियाँ
प्रशासन की माने दूसरी गाड़ी को चलाने की प्रक्रिया चल रही

अब जल्द ही राज्य शिशु गृह के बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए दो गाड़ियों का लाभ मिलेगा ।अभी बच्चों को छोड़ने के लिए एक ही गाड़ी होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । प्रशासन की माने तो नई गाड़ी खरीदने के लिए प्रक्रिया जारी है । राज्य शिशु गृह में बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं रहती है मार्च में नई गाड़ी को चलाने की व्यवस्था शुरू कर दी हे
बच्चों का कहना है कि वह राज्य शिशु गृह में काफ़ी ख़ुश है उन्हें tuition की व्यवस्था भी की गई है जिससे उन्हें पढ़ने में काफ़ी आसानी हो रही है
प्रशासन के मुताबिक़ सरकार के द्वारा दी गई सारी सुविधाओं का पूर्ण रूप से काम हो रहा है, व बच्चों को स्कूल से ले जाने के लिए हमारे चालक समय पर स्कूल पहुंचने के लिए वचनबद्ध है… प्रशासन ने भविष्य कोई भी कोताही नहीं बरती जाने का आश्वासन दिया गया है
तारहल और दयानंद स्कूल में लगभग आठ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं निसंदेह सुख आश्रय योजना कबीले तारीफ़ है लेकिन बच्चों को जो गाड़ी की व्यवस्था की गई थी उससे बच्चों के द्वारा परेशान होकर बीमार पड़ने की संभावना बढ़ रही थी । कुछ बच्चों को दोपहर बारह बजे छूटी हो जाती है लेकिन उन बच्चों को उस टैक्सी में बैठाकर बाकी बच्चों का इंतजार दो घंटे तक करना पड़ रहा था अब ऐसा नहीं होगा। दूसरी टैक्सी को किराए पर जल्द लिया जा रहा है



