
हिमाचल के मेडिकल कॉलेज में टीचर्स अवकाश को लेकर सुबसुबाहट तेज हो गई है। जिसमें कहा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में टीचर्स को विंटर वेकेशन दे दी गई है। लेकिन यदि मेडिकल स्टूडेंट्स आ रहे है तो ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि स्टूडेंट्स को यदि अवकाश नहीं है तो टीचर्स को क्यों दिया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि वैसे भी अभी कोविड गया नहीं हैं। ऐसे में फेकल्टी को अवकाश की अवधि काफी कम होनी चाहिए। उधर अस्पतालों में सामान्य ओपीडी का ग्राफ भी बढ़ने लगा है।
इस बारे में आईजीएमसी प्रिंसीपल डॉक्टर रजनीश का कहना है कि नियम के तहत डॉक्टर्स फेकल्टी अवकाश पर हैं।उन्हें पहले से कम अवकाश मिला है। ये कहना गलत है कि फेकल्टी क्यों अवकाश पर है। कोरोना के दौरान अस्पतालों में जब सभी घर पर थे। यही फैकल्टी काम कर रही थी। अब जो अवकाश दिया गया है उसमे मेडिकोज की पढ़ाई बाधित नहीं हो रही है।



