विविधविशेष

खुला पत्र: रेलिंग ना होने के कारण हादसों को न्योता दे रही ये जगह

सरकार को शिकायत

No Slide Found In Slider.

सेवा में , मुख्यमंत्री महोदय 

No Slide Found In Slider.

            

विषय :- सड़क के किनारे रेलिंग ना होने के कारण हादसों को न्योता दे रहा है चुरट नाला ढल्ली से ढल्ली टनल तक का रास्ता।

 

महोदय ,

मैं अमिता सूद महिला अध्यक्ष सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच शिमला और स्माइल हिमाचल संस्था की प्रदेश सचिव होने के नाते ढल्ली एरिया की जनता की तरफ से आपके समक्ष मुद्दा रखना चाहते हैं कि , ढल्ली टनल से चुरट नाला और आशियाना गरीब आवास में रेलिंग नहीं है जिसके कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्यूंकि आये दिन हम लोग अपनी जान पर खेल कर अपने दैनिक कार्यों के लिए घरो से निकलते है। जैसा की आपको पता है की साथ ही सेक्रेड हार्ट स्कूल भी है , बच्चों के लिए भी ये रास्ता काफी खतरे वाला है। परन्तु स्कूल कि तरफ से अपने स्कूल के एरिया तक उन्होंने रेलिंग (छत) टाइप लगा दी है। लिंक रोड होने की वजह से यहाँ से गाड़ियों की आवाजाही भी काफी है , और कुछ लोग काफी तेजी से इस रास्ते में अपनी गाड़ियां चलाते हैं , जिसकी वजह से पैदल चलने वालों को अपनी जान को हथेली पर रख कर चलना पड़ता है। इस रास्ते में काफी खाइयां है अगर किसी का पैर जरा सा भी सड़क से निचे उतरा खुद को बचाते हुए तो वह सीधा ही खाई में जा गिरेगा ,साथ ही काफी हद तक बुजुर्ग , अपंग , हैंडीकैप लोग इस रास्ते से अपने कार्यों के लिए जाते है।

No Slide Found In Slider.

 

आपसे विनम्र निवेदन है की इस रास्ते में रेलिंग लगाई जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

 

अमिता सूद 

महिला अध्यक्ष  

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच  

शिमला हिमाचल प्रदेश  

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close