छैला में फैली गंदगी से हाहाकार, मरे बछड़े से जलस्रोत दूषित
छैला में सफाई व्यवस्था चरमराई, जनजीवन पर संकट के बादल

छैला में फैली गंदगी से हाहाकार, मरे बछड़े से जलस्रोत दूषित
छैला क्षेत्र में इन दिनों गंदगी का आलम चरम पर है। सतीश शर्मा ने जानकारी दी कि क्षेत्रवासियों को गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
सतीश शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र के जलस्रोत में एक बछड़ा मरा हुआ पड़ा है, लेकिन उसके बावजूद ग्राम पंचायत इस स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं। न तो सफाई की कोई व्यवस्था की गई है और न ही जल को शुद्ध करने के लिए कोई कदम उठाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते पूरा तंत्र विफल होता जा रहा है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या महामारी का रूप ले सकती है।
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि जिला प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करे और स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराए।