विशेष

23773 अभ्यर्थियों को राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 937 टीजीटी (TGT) के पदों को भरने हेतु आवेदन से ही बाहर होना पड़ रहा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 1 जून व 8 जून को टीजीटी, मेडिकल,नॉन मेडिकल व आर्ट्स की जो टेट (TET) परीक्षा ली गयी थी उसका अभी तक रिजल्ट न निकलने की वजह से लगभग 23773 अभ्यर्थियों को राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 937 टीजीटी (TGT) के पदों को भरने हेतु आवेदन से ही बाहर होना पड़ रहा है। अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष एल डी चौहान ने कहा कि विभिन्न अभ्यर्थी ने उनसे मिलकर अपनी ये दास्तां बयां की तथा इस मुद्दे को प्रदेश सरकार सहित हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड व राज्य चयन आयोग हमीरपुर के संज्ञान में लाकर समाधान की अपील भी की। वर्तमान में राज्य चयन आयोग हमीरपुर TGT मेडिकल,नॉन मेडिकल व आर्ट्स के 937 पदों को भरने जा रहा है जिन पदों को भरने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई है, लेकिन शर्त ये है कि आवेदन करता टेट (TET) पास होना चाहिए जबकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 1जून व 8 जून को ली गयी TET परीक्षा का अभी तक रिजल्ट नही निकाला गया है जिस वजह से 23773 अभ्यर्थी 937 पदों हेतु आवेदन नही कर पा रहे है तथा अपने भविष्य को लेकर अत्यंत चिंता में है। एल डी चौहान ने प्रदेश सरकार व राज्य चयन आयोग का ध्यान इस ज्वलन्त मुद्दे की तरफ ले जाते हुए मांग रखी है कि 937 टीजीटी के पदों को भरने हेतु आवेदन तिथि को तुरन्त बढ़ाया जाए, ताकि पहले अभ्यर्थियों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित हो सके तदोपरांत ही आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की जाए, इससे 23773 अभ्यर्थियों को न्याय मिल सकेगा। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग है कि जो अभ्यर्थी 45 साल से ज्यादा हो चुके है उन्हें भी आवेदन हेतु आयु में छूट दी जाए क्योंकि वर्ष 2023 के उपरांत भर्ती नही हो पाई है, ऐसे में ये युवा 45 से ऊपर हो 

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close