
आईजीएमसी के ट्रामा वार्ड की तस्वीरें कर देगी आपको विचलित.
राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल की गिनती हिमाचल प्रदेश के सबसे अच्छे और प्रदेश में नंबर वन अस्पताल के तौर पर की जाती है
।यहां पर मरीजों की संख्या इलाज के लिए सबसे अधिक होती है।

शिमला के आईजीएमसी में प्रत्येक रोग का इलाज किया जाता है ।यहां के डॉक्टर तथा अन्य स्टाफ अपना कार्य काफी अच्छे से करते हैं ।.परंतु हाल ही में शिमला के आईजीएमसी अस्पताल से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगी।यहां पर ट्रामा वार्ड की हालत खस्ता है ।ट्रामा वार्ड एक ऐसा वार्ड होता है, जहां सबसे ज्यादा साफ सफाई ,देखरेख होनी चाहिए परंतु आईजीएमसी में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है.।यहां की हालत एक आम वर्षा शालिका से भी गंभीर और दयनीय है ।
यहां दीवारों से पानी तथा पपड़ी गिरती हुई नजर आ रही है .।कमरों में पानी भरा है तथा छोटे-छोटे बच्चे ऐसी हालत में वहां भर्ती दिख रहे हैं। बहरहाल .अस्पताल प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना होगा तथा इन हालातों को जल्द से जल्द सुधारना होगा.
असर टीम से पूजा.


