सब्जी मंडी में सस्ती सब्जियां बन रही हैं बिकने का कारण, मटर पहुंचा 120 रुपये किलो महंगाई से परेशान ग्राहक
मंडी में मौसम का असर, सब्जियों के दामों में दिखा उतार-चढ़ाव

शाम को गुलजार रहती है मंडी, सबसे ज्यादा बिक रही सस्ती सब्जियां

राजधानी शिमला की सब्जी मंडी में सबसे महंगी सब्जी इस समय मटर 120 रुपये किलो बिक रही है वहीं आज सब्जी मंडी में सबसे सस्ती सब्जी पत्ता गोभी बिक रही है। जिसे बहुत से लोगों द्वारा खरीदा जा रहा है। लेकिन मौसम के बदलाव के कारण काफी सब्जियां खराब हो जाती है जिस कारण सब्जियों के दाम ऊपर नीचे होते रहते हैं । मंडी में जो सब्जी सबसे ज्यादा सस्ती होती है वही सबसे ज्यादा बिकती है। शाम के समय मंडी में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है और सबसे ज्यादा बिक्री भी होती है।
सब्जी मंडी में सब्जियों के रेट कुछ इस तरह हैं-
● शिमला मिर्च 80 रुपए किलो
● टमाटर 30 रुपए किलो
● प्याज 35 रुपए किलो
● आलू 30 रुपए किलो
● बीन 60 रुपए किलो
● बैंगन 40 रुपए किलो
● पत्ता गोभी 30 रुपए किलो
● भिंडी 50 रुपए किलो
● करेला 50 रुपए किलो
( पढ़ते रहिए असर न्यूज)
– असर न्यूज टीम से तमन्ना और कृतिका की खास रिपोर्ट



