डॉ. दिनेश कुमार ने चम्बा आयुर्वेद अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से ली फीडबैक
डॉ. दिनेश कुमार ने सरकार से की रिक्त पद भरने की मांग, गरीब मरीजों की सुविधा पर दिया जोर

राज्य आयुर्वेद एवम् यूनानी बोर्ड के सदस्य डॉक्टर दिनेश कुमार ने जिला आयुर्वेद अस्पताल चम्बा मे उपचार के लिए आऐ व उपचाराधीन मरीजो से सीधा सम्पर्क साधकर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे मे व प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओं की जानकारी ली और अस्पताल मे सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया । जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ सुखविंदर कौर की उपस्थिति मे अस्पताल मे पंचकर्म चिकित्सा के लिए दाखिल मरीजो से मुलाकात की व आपातकालीन कक्ष मे सुविधाओं को भी जांचा । उन्होने अस्पताल मे कार्य रत आयुर्वेदिक चिकित्सकों को रोगी हित मे शास्त्रीय योगों द्वारा चिकित्सा करने पर बल दिया ताकि मरीजों को मेंहगे उपचार से राहत मिले । उन्होंने हाल ही मे मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा जारी निर्देश कि चिकित्सक कार्य समय दौरान एम आर से न मिले ताकि रोगियों की चिकित्सा मे कोई देरी व व्यवधान न हो, को सख्ती के साथ लागू करे । उन्होंने बताया कि आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पताल मे खाली पडे आयुर्वैदिक चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को शीघ्र भरने के लिए आयुर्वेद मन्त्री व मुख्य मन्त्री से आग्रह करेंगे ताकि राजधानी से दूरस्थ आकांक्षी जिला मे गरीब व असहाय लोग चिकित्सा सुविधा से महरूम न हो ।


