विविध

HPMRA के सम्मेलन में उठे कर्मचारियों और जनता से जुड़े कई अहम मुद्दे

हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव एसोसिएशन (HPM-RA) का सम्मेलन शिमला के होटल वुडरीना में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन का शुभारम्भ डा० पीसी- नेगी सेवानिवृत कार्डोलाजि विभाग द्वारा किया गया सम्मेलन में डा० कुलदीप तनवर अध्यक्ष किसान सभा विजेन्द्र मेहरा प्रधान C.J.T.D. अजय दुलटा F.M.AR:1 से कामरेड जे.एस. जरुका (सह सामान्य सचिव) द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया। और सम्मेलन की सफलता की कामना की। इस सम्मेलन में हि० प्र० से H.PARA की सातो यूनिट से 60 से अधिक डेलिगेट साथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा० पी० सी० नेगी ने दवा की गुणवता कायम रखने की बात कही 

 

इस सम्मेलन में H.PMRA & FMRAI की मुख्य मांगे.

44 पुराने श्रम कानूनों में बदलाव न करना।

*

वैद्यानिक कार्य नियमावली को नोटीफाई करना ।

*

दवा प्रतिनिधियों का केन्द्र सरकारी अस्पतालों में प्रवेश

आठ घंटे कार्य को सुनिश्चित करना 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

न्यूनतम वेतन 26,900/- लागू करना)

☆ न्यूनतम पेंशन 9,000/- करना ।

जीवन रक्षक दवा के मूल्य कम करना एवं जीएसटी खत्म करना सभी मांगों को लेकर विचार विमर्श करके आगामी 9 जुलाई 2025 को होने वाली देश व्यापी हड़ताल के लिए ड्राफ़्ट तैयार किया गया और आह्वान किया गया कि इस हड़ताल मैं H.P.M.R.A के सभी साथी उपरोक्त मांगों को सरकार के सामने रखेगे | इस सम्मेलन में H.P.M.R.A की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया |
इसमे प्रकाश ठाकुर,प्रधान, उपप्रधान नवीन वर्मा, चमन ठाकुर, अजय शर्मा, महासचिव जगदीश ठाकुर, सहमहासचिव सेठचंद्र शर्मा, गौतम ठाकुर, सचिव, सुमित नाग पुशपिन्दर ठाकुर, शमशेर ठाकुर, कोषाध्यक्ष विनय कपूर को चुना गया | कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा, एसपी राणा सतीश अवस्थित, रवि शर्मा, राजीव कपूर, आशु भाटली ,देवेन्द्र शर्मा, विनय कुमार, संजय शर्मा सुरेश शर्मा, विवेक, सुरेश यादेवेदर ,विक्रम कपिल, विकास, विनोद, सुभाष,धर्मेंद्र ठाकुर ,पारस को नियुक्त किया गया

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close