ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने NEET 2025 में फिर लहराया परचम, शिमला और सुंदरनगर ब्रांच का उत्कृष्ट प्रदर्शन

शिमला, 14 जून 2025 — नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा शनिवार को घोषित नीट 2025 के परिणामों में विद्यापीठ संस्थान के शिमला और सुंदरनगर शाखा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

विद्यापीठ के 50 से अधिक छात्रों ने नीट की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट शाम तक भारी ट्रैफिक के कारण बार-बार बाधित होती रही, जिस कारण अभी तक समस्त परिणामों का संकलन नहीं हो सका है। इसलिए आगामी समय में और अधिक विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने की संभावना है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सफल विद्यार्थियों में प्रमुख नाम हैं —
आर्यन शर्मा, वरुणय, आयुष मुकामिया, हिमांश मेहता, ओजस ठाकुर, मुस्कान, केहर सिंह मेहता, अनुष्का ठाकुर, दिव्यांशु, ऋतिक, आदर्श, आस्था,मानसी, अलीशा, हरीश, अक्षय श्री, रितीशा, तनिष्का, अर्श चौहान, मोहित ठाकुर, विभूति शर्मा, कनिका ठाकुर, पीयूष वर्मा, प्रद्युम्न ठाकुर, पार्थ पंडित, निखिल वर्मा, तुषार चंदेल, सोनाली ठाकुर, स्पर्श, नंदिनी, सीरत वर्मा, कृतिका शर्मा, यशविता

संस्थान के निदेशक इंजीनियर रवींद्र अवस्थी और डॉ रमेश शर्मा ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी तथा शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों की लगन है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close