ब्रेकिंग-न्यूज़

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर में स्कूल काउंसिल का अलंकरण समारोह

आज राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर में स्कूल काउंसिल का अलंकरण समारोह प्रधानाचार्य राखी पंडित और सभी अध्यापको की उपस्थिति मे किया गया है। यह काउंसिल विद्यालय के विकास और छात्राओं के हित में कई कार्यों की योजना बनाती है और संचालन करती है। इसके माध्यम से छात्राओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाता है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

अलंकरण समरोह मे सबसे पहले हेड गर्ल प्रियंका, वाइस हेड गर्ल नव्या शर्मा, स्पोर्ट कैप्टन भूमिका, वाइस स्पोर्ट कैप्टन कृतिका चंदेल, अनुशासन प्रभारी अनन्या, वाइस अनुशासन प्रभारी, तमन्ना राणा, एक्टिविटी प्रभारी निकिता, उप एक्टिविटी प्रभारी गुंजन कंवर, बैंड कैप्टन मन्नत मेहता और उप बैंड कैप्टन इशिका तेगटा को बनाया गया।
हाउस प्रभारी और कैप्टन की जिम्मेदारी में अरुणा आसफ अली हाउस कैप्टन आहना, वाइस कैप्टन कायना, कल्पना चावला हाउस की कैप्टन वनिता, वाइस कैप्टन श्रद्धा शर्मा, लक्ष्मी बाई हाउस की कैप्टन तमन्ना, वाइस कैप्टन वंशिका, मदर टेरेसा की कैप्टन सृष्टि खाची और वाइस कैप्टन कविका शर्मा को बनाया गया ।
NSS प्रथम लीडर परजोत भारद्वाज , द्वितीय लीडर रीतिका शर्मा को बनाया गया। इको क्लब की अध्यक्ष अप्सरा, वाइस इको क्लब प्रभारी आरुशि, गाइड कंपनी लीडर, वीनस,, साइना, NCC Troup लीडर शगुन ठाकुर और हिमानी शर्मा को बनाया गया l
होस्टल प्रफेक्ट दीपाली काल्टा को बनाया गया, वाइस प्रफेक्ट न्यासा पोटन, स्टडी प्रभारी अंबिका वर्मा, वाइस स्टडी प्रभारी तपस्या, अदिति राजटा, स्पोर्ट प्रभारी होस्टल काव्यांशी, ˈहाइजीन्‌ प्रभारी कनिका मेहता, वाइस
ˈहाइजीन्‌ प्रभारी अनन्या शर्मा, मनीशा और नव्या को बनाया गयाl
इसी तरह मेस प्रभारी यशिता, वाइस प्रभारी जागृति, वंशिका, पायल को बनाया गया । स्टोर प्रभारी वेदांशी चमसान, वाइस स्टोर प्रभारी कृतिका, नवृति, शगुन, और मेस ˈहाइजीन्‌ प्रभारी अपर्णा वर्मा और सेजल पोस्टा को बनाया गया l स्कूल की प्रधनाचार्य राखी पंडित ने सभी को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं व बधाई दी और साल भर होने वाली सभी जिम्मेवारियों से अवगत करवाया l

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close