सेंट थॉमस विद्यालय में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
छात्रों ने ली नशा न करने की शपथ

शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में युवा पर्यटन कलब द्वारा ” युवाओं पर मादक प्रदार्थों के दुष्प्रभाव” विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्य्रकम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्ती ने की। इस कार्य्रकम युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों साक्षी वर्मा , सिद्धार्थ वर्मा, दक्षिता, लक्ष्य वर्मा, धृति ने नशे के दुष्प्रभावों और युवाओं पर इसका प्रभाव अदि विषयों पर अपने विचार रखे, एवं नशे से अपने अप्प को बचाने की शपथ भी छात्रों ने ली।

युवा पर्यटन क्लब के समन्वयक अध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशे , उनके हानिकारक प्रभाव ,छात्रों की जागरूकता , अभिभावक -अधयापक की भूमिका इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकरी देकर छात्रों को सभी प्रकार के नशों से बेचने का आवाहन भी किया। कर्यक्रम के विद्यालय के अध्यापकों सहित 300 छात्रों ने भाग लिया।


