सम्पादकीय

उप-राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, शिमला में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शिमला प्रस्तावित दौरे को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की। बैठक में उप-राष्ट्रपति के आगमन से संबंधित कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उपायुक्त ने कहा कि उप राष्ट्रपति 06 जून को शिमला पहुंचेंगे तथा 07 जून को सोलन जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि समस्त तैयारियां समयबद्ध और समन्वित रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि उप-राष्ट्रपति का यह दौरा ज़िला के लिए गर्व की बात है, इसलिए सभी अधिकारी इसे सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला गौरव सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला (ग्रामीण) मंजीत शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) ओशिन शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद, प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, परिवहन तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close