विविध

कोरोना टीकाकरण और बचाव पर किया जागरूक

 

 

 

क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो शिमला, (एफओबी) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान आज चंबा में संपन्न हो गया। लोगों में स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जैसे विषयों में जागरूकता फैलाने के मकसद से ये जागरूकता अभियान चंबा जिला प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित किया गया था, जिसमें पहले दिन कॉलेज-स्कूल की छात्र-छात्रओं ने पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग , स्पोर्र्ट्स प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

 

जागरूकता अभियान के दूसरे दिन सुलतानपुर क्षेत्र में एफओबी शिमला द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत एडीएम चंबा श्री अमित मेहरा ने की व उन्होंने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इसके अलावा राजकीय डिग्री कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, चंबा, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चंबा, चंबा नगर निगम ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान एडीएम चंबा ने लोगों को घर से स्वच्छता अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि अपने घर, महौल्ले, शहर को साफ करने की जिम्मेदारी हम सबकी है और अगर हम सब स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गए तो स्वच्छ भारत अभियान सही मायनों में साकार होगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इसी कड़ी में राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला चंबा के उपायुक्त श्री डीसी राणा ने बतौर मुख्य अतिथ शिरकत की। उन्होंने दिनांक 5 अक्टूबर को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कोरोना टिकाकरण विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री कॉलेज सुलतानापुर के कुमार आर्यन, अतुल शर्मा और कीर्तिका ठाकुर ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में में इसी कॉलेज की खुशबु कुमारी, कशिश शर्मा व जयात्री ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। चंबा राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बाहरवीं की छात्राओं ने टच एंड विन प्रतियोगिता में जीत दर्ज की जिन्हें उपायुक्त चंबा में पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम हैं भूमि गुप्ता, सहजप्रित कौर, महक रात्रा, संस्कृति महाजन, यशस्वी राठौर, मिनाक्षी और हर्षिता भगत।

 

इस मौके पर उपायुक्त चंबा ने छात्रों और आंगनवाडी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता, कोरोना टीकाकरण और पोषण अभियान पर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सवको प्रयास करने होंगे। इस मौके पर उन्होंने टीकारण अभियान में लोगों से भाग लेने की भी अपील की। एफओबी शिमला के इकाई प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने उपायुक्त चंबा  डीसी राणा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ पोषण अभियान से जुडे सवाल भी पूछे गए और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

 

एफओबी शिमला के इकाई प्रमुख  अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में चंबा स्वास्थ्य विभाग से आए डा करण ने कोरोना टीकाकरण और बचाव के बारे में जानाकरी दी। वहीं आईसीडीएस की और से श्रीमती जया कुकरेजा ने पोषण अभियान पर और चंबा नगर निमग से आए श्री अक्षित गुप्ता ने स्वस्च्छता संदेश के साथ इन विषयों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। इस मौके पर राजकीय डिग्री कॉलज चंबा के पिंसिपल डॉ शिव दयाल,  अविनाश, नेहरू युवा केंद्र के  विवेक व एफओबी शिमला के कर्मचारी उपस्थित रहे

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close