एनसीसी रैंक समारोह में छाए 7एच.पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के कैडेट
एनसीसी रैंक समारोह में छाए 7एच.पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के कैडेट, 8 कैडेटों को कमाडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने भिन्न-भिन्न एनसीसी रैंकों से किया अलंकृत
7 एच.पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला की ओर से रैंक अवार्ड समारोह का आयोजन एनसीसी कार्यालय शिमला परिसर में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। इस रैंक अवार्ड समारोह में आठ एनसीसी कैडेटों को उनके असाधारण नेतृत्व व एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी ने एनसीसी के भिन्न -भिन्न और एक कैडेटबअंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया जबकि शेष छ एनसीसी कैडेटों को रिपब्लिक डे कैम्प प्रशिक्षण से लौटने के बाद रैंक से अंलकृत किया जाएगा। इन रैंकों को पाने वाले एनसीसी के द्वितीय बर्ष और तृतीय बर्ष के कैडेट हैं। इस अवसर पर 7 एचपी (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के स्टॉफ-सदस्य, जेसीओ, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी व नोडल अधिकारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैडेटों का रैंक अवार्ड अलंकरण से पहले उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि रैंक मिलना कैडेट व जवानों के कंधों पर नए कैडेटों के मार्गदर्शन व उनके सही नेतृत्व के लिए जिम्मेदारियाँ भी लाता है और यह जिम्मेदारी आपको सौंपता हूँ ताकि सीनियर कैडेट अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में नए कैडेटों के साथ तालमेल बैठाकर एनसीसी को बेहतरीन दिशा, कैडेटों की समस्या को कमांडिंग ऑफिसर, एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के ध्यान में लाएं। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा एनसीसी में अन्य कैडेटों को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए समय-अंतराल में उन्हें नेतृत्व व जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कर्नल गार्गी ने कहा कि रैंक मिलने से कैडेटों में नेतृत्व, एकता का भाव, कर्तव्यपालन, प्रेरणा और समाज हित व राष्ट्रहित में सेवाभाव और रक्षाभाव और निखर कर आता है और यह अन्य कैडेटों और युवाओं के लिए एक प्रेरणा का संदेश भी है। कर्नल डी.आर. गार्गी ने कहा कि युवा राष्ट की शक्ति होती है और उन्हें बेहतर नागरिक बनाने में एनसीसी एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है और उनमें एकता, अनुशासन, राष्ट्र-प्रेम, आत्मनिर्भरता, साहस और नेतृत्व के साथ-साथ अच्छी आदतों को विकसित करती है और बेहतरीन नागरिक बनाती है। कर्नल गार्गी ने कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें और हर प्रयास को बेहतर साबित करने की कोशिश करें और सफलता आपको मिल जाएगी। कर्नल गार्गी ने बताया कि कैडेटों को उनके शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिग-जेसीओ समय-समय पर उपलब्ध रहेंगें। उन्होंने बताया कि कैडेटों को एनसीसी गतिविधियों व पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सेना में ऑफिसर बनने के लिए तैयार करवाना और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड को पास करने के लिए बेहतरीन अभ्यास करवाया जाएगा। कर्नल गार्गी ने कहा कि कैडेटों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और वे किसी समस्या के निदान के लिए तुरंत 7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला कार्यालय में संपर्क करें और अपने एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों को बताएँ। कमांडिंग ऑफिसर द्वारा रैंक अलंकरण होने के पश्चात कैडेटों के चेहरों पर एक नई स्फूर्ति व जोश दिख रहा था। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने सभी एनसीसी कैडेटों, ट्रेनिंग जेसीओ, एनसीसी अधिकारियों और शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को एनसीसी को छात्र-हित व युवा-हित के साथ राष्ट्रहित व समाजहित में बेहतर व्यवस्था के लिए बधाई दी
इन कैडेटों को किया गया एनसीसी के रैंकों से अलंकृत:
कैडेट कामिनी (गवर्नमेंट कॉलेज सुन्नी) को कैडेट अंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया गया जबकि कैडेट संतोषी को कॉर्पोरल रैंक, साक्षी ठाकुर को लांस कॉर्पोरल रैंक, कैडेट दीपक (गवर्नमेंट कॉलेज ठियोग) को कॉर्पोरल, कैडेट अक्षिता को लांस कॉर्पोरल रैंक, कैडेट शरबजीत (गवर्नमेंट कॉलेज से संजौली) को कॉर्पोरल रैंक, कैडेट सोनिका को लांस कॉर्पोरल रैंक और कैडेट एंजेलिना तेज (सेंट बेड्स कॉलेज शिमला) को लांस कॉर्पोरल रैंक, कैडेट इवी को लांस कॉर्पोरल रैंक से अलंकृत किया गया।



