बोर्ड परीक्षाओं मे सेंटर सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के लिए स्टेशन चयन करने की ऑप्शन बहाल
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने आभार व्यक्त किया

बोर्ड परीक्षाओं मे सेंटर सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के लिए स्टेशन चयन करने की ऑप्शन बहाल करने पर बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा का हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने आभार व्यक्त किया
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान एवं महासचिव तिलक नायक एवं वित्त सचिव सुनील शर्मा प्रवक्ता मनोज शर्मा सहित संघ के सभी पदाधिकारी ने बोर्ड के सचिव डा मेजर विशाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि संघ के आग्रह पर उन्होंने अब वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अधीक्षक और उप अधीक्षक के स्टेशन चयन करने का अधिकार दे दिया है
अब शिक्षक अपने ऑप्शन के आधार पर अपनी ड्यूटी का फॉर्म फिल कर सकते हैं मालूम हो कि यह सुविधा बोर्ड ने इस बार समाप्त कर दी थी और जिस पर हिमाचल राज्कीय अध्यापक संघ में कड़ी आपत्ति जाहिर की थी और लिखित में बोर्ड को अपना आग्रह पत्र दिया था जिस पर विचार करने के बाद बोर्ड ने उसे मान लिया है और पहले की तरह व्यवस्था को बहाल कर दिया है



