शिक्षा

डा .अश्वनी कुमार दूसरी बार बने आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन कें राष्ट्रीय अध्यक्ष 

 

 

26 सितम्बर को अहमदाबाद (गुजरात )में आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन कें चुनाव सम्पन हुये इन चुनाव में देश भर से आये लगभग 200 डेलिगेट शामिल हुये ! इन चुनाव में देश भर कें सभी जॉन (नार्थ ‘ ईस्ट , वेस्ट , साउथ )कें शिक्षकों नें भाग लिया ! इ ! चुनावी प्रक्रिया कों दरकिनार करते हुये देश कें चारों जान कें प्रतिनिधियों द्वारा डा.अश्वनी कुमार कों आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन कें अध्यक्ष पद कें लियें सर्वसमति से चुना किया ! डा. अश्वनी कुमार देश कें छोटे से प्रदेश हिमाचल से सम्बन्धित हें जिनका चुनाव उनकी वर्षो से संगठन कें प्रति निष्ठा , सार्क टीचर फेडरेशन में उनका बहुमूल्य योगदान ‘, चार बार हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ का नेतृत्व तथा संघर्षरत रहते हुये 19महीने का स्सपैंशन , संगठन कें कार्यो कें प्रति उनकी दृढ़ता , जुझारूपन कों दर्शाता हें ! सेक्ट्री जनरल के पद पर सी.एल.रोज .को चुना गया !कार्यकारणी का विस्तार कर विभिन्न पदाधिकारियों की न्युक्ति की गई कार्यकारी अध्यक्ष हितेष भाई पटेल (गुजरात ) सलाऊद्दीन (केरल ) रश्मि सिंह (दिल्ली )वित्त सचिव रणजीत सिंह राजपुत्त (राज्यस्थान) राष्ट्रिय प्रेस सचिव प्रेम शर्मा (हिमाचल) ,

उपाध्यक्ष सतपाल भूरा (हरियाणा) एन जी रेडडी (आंध्रा ), श्रीपाल रेडडी (तेलंगाना)

सालिगराम प्रजापति (उत्तर प्रदेश)

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

श्रीमती शिल्पा नायक चेयरपर्सन महिला विंग (महाराष्ट्र ),उप सचिव सोनल के पटेल (गुजरात), सहसचिव केसर सिंह ठाकुर( हिमाचल ) रजनीश राणा (हिमाचल ) अर्भात साहू (ओड़िसा ) ,सचिव डॉ निशा शर्मा (हिमाचल )सोहन मंजिला (उत्तराखंड) चूना गया प्रेस को जारी एक प्रेस ब्यान में संघ कें राष्ट्रीय अध्यक्ष डा .अश्वनी कुमार नें बताया कि जो विश्वास देशभर कें शिक्षकों नें उन कें ऊपर प्रकट किया हें वो उस पर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करेंगे ! उन्होने देशभर कें सभी शिक्षकों संगठनों व देशभर कें सभी शिक्षकों का इस अपार समर्थन कें लियें धन्यवाद किया हें ! डा.अश्वनी कुमार नें बताया की संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मानव संसाधन एवम विकास मंत्री से मुलाकात कर अपना मांगपत्र सौपेगा ! डा.अश्वनी कुमार नें संगठन की प्राथमिकताएँ गिनाते हुये बताया कि संगठन आने वाले समय में विभिन्न माँगो कों सरकार कें समक्ष रखेगा इन माँगो में प्रमुख मांगे ये शामिल होगी !

पुरानी पैंशन की बहाली के लिये संघ सरकार के साथ संवाद किया जाएगा और अगर सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आते है तो दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा ! नई शिक्षा निति की खामियों को दूर करने के लिये भारत सरकार के समक्ष मजबूती के साथ संघ का पक्ष रखा जायेगा ! इसके साथ ही संघ की किअन्य माँगो में शिक्षा के अधिकार (2009)में विद्यार्थियों क़ी आयु में बदलाव करके 03वर्ष से 18 वर्ष करना ! सभी विद्यार्थियों कों सैकेण्डरी स्तर पर शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार हो !

देश भर में सभी शिक्षकों क़ी सेवानवृति क़ी आयु एक समान हो !

शिक्षकों कें खली पद देशभर कें सभी प्रदेशों में खाली चल रहें हें इन्हे तुरंत भरा जाये ताकि शिक्षा की गुणवता में सुधार हो !  देशभर में एक समान पाठयक्रम हो ताकि

विद्यार्थियों कें एक राज्य से दूसरे राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर पाठयक्रम सम्बन्धी कोई समस्या ना हो !

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close