शिक्षा

शाबाश: कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025: लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

जिसमें लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल शिमला की छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल की शानदार सफलता।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा XII बोर्ड परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। ये परिणाम उन छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं जिन्होंने असाधारण मेहनत के साथशैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त की है।

शिमला में स्थित लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल की छात्राओं ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष कुल 91 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की, जिससे स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस उपलब्धि में जिग्मेड डोलमा ने 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। परिणामस्वरूप 100% सफलता मिली है , जिसमें विद्यालय प्रबंधन की सचिव सिस्टर अपोलिना और प्रधानाचार्य श्रीमती रितु शर्मा ने सभी छात्राओं को उनकी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी।

विभिन्न संकायों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राएं इस प्रकार रहीं:

विज्ञान संकाय:

आहना ठाकुर – 92.6%

यामनिका वर्मा – 91%

सानवी राठौर – 86.2%

वाणिज्य संकाय:

राजश्री अनंता विशिष्ट – 95%

प्राची मेहता – 93.8%

पावनी टांटा – 93.2%

कला संकाय:

जिग्मेड डोलमा – 97.2%

सुचेता चौहान – 96.8%

कार्थाश शर्मा – 95%

20 बच्चों ने 90% से अधिक, 35 बच्चों ने 80% से अधिक, 29 बच्चों ने 70% से अधिक तथा 6 बच्चों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल छात्राओं, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close