विविध

पुरानी पेंशन बहाली करो नहीं तो होगा विधनसभा का घेराव

सुरेन्द्र पुन्ड़ीर को दोबारा जिले की कमान

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जा सिरमौर के द्विवर्षीक चुनाव अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नहान में संपन्न हुए जिसमें सुरेन्द्र पुन्दीर की अध्यक्षता में आगामी कार्यकाल के लिय पुरानी कार्यकारिणी को पुन चना गया। राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बेठ्क में जिला ले 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस चुनाव में राज्य महासचिव भरत शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक ओझा, आई टी सेल प्रभारी शेलेंद्र चौहान, सुनिल तोमर, जगदीश परमार, कोषाध्यक्ष हरदेव ठाकुर, गेर अराजपत्रित संघ के जिला कार्यालय महासचिव मुकेश कुमार, दीपक गर्ग, शिक्षक संघ अह्य्क्ष हरदेव ठाकुर, एच आर टी सी ड्राईवर संघ जिला अध्यक्ष धनजय, कण्डकटर संघ जिला अध्यक्ष नासिर, प्रवक्ता संघ राज्य सद्स्य संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष ओंम प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य संघ से जे आर क्न्याल, सर्व अनुबंध संघ जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर , जिला महिला विंग अध्यक्ष प्रीतिका परमार, प्रयोगशाला सहायक संघ जिला अध्यक्ष अनिल कुमार,खंन्ड अध्यक्ष सन्दीप कश्यप, जितेन्द्र चौहान, अनिल शर्मा, चन्द्रमणि वर्मा, सुरेश सींगटा, प्रवीण शर्मा, बी आर सींगटा ओ पी जिनटा आदि कार्यकारिणी स्दयों ने भाग लिया। गौरतलब हें कि सम्पुर्ण राज्य में एन पी एस ए संघ का पुनर्गठन हो रहा हें जिसका प्रारम्भ जिला सिरमौर से हुआ इसी कड़ी में कल जिला बिलासपुर के चुनाव होंगे। राज्य अध्यक्ष ने घोषणा की कि यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाली हेतु समिति तथा 2009 की केन्द्र सरकार की अधिसूचना लागू नही करती तो शीतकालीन विधान सभा सत्र में विधान सभा का घेराव किया जायेगा।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close