लोरेटो कॉन्वेंट में छात्राओं के लिए आयोजित नेचर वॉक

आज 5 अप्रैल, 2025 लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल शिमला की कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अन्नाडेल स्थित आर्मी हेरिटेज म्यूज़ियम का शैक्षणिक दौरा किया। यह भ्रमण न केवल विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन का माध्यम बना, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना भी जागृत हुई।

संग्रहाल्याध्यक्ष यश पी० मेहता ने बच्चों का स्वागत करते हुए गोल्फ कोर्स, शौर्य हॉल, ग्रीन हाउस आदि के बारे में बताया और यह भी बताया कि यह संग्रहालय प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित है।
तत्पश्चात आर्मी हेरिटेज म्यूज़ियम की ऐतिहासिक प्रदर्शनी में छात्राओं ने भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास, युद्धों में प्रयुक्त हथियारों, वर्दियों, पदकों व अन्य दुर्लभ वस्तुओं को देखा। छात्राओं ने म्यूज़ियम में भारतीय सेना के योगदान, बलिदान और अनुशासन के बारे में विस्तार से जाना, जो उनके लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रितु शर्मा ने इस शैक्षणिक भ्रमण को छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त व्यवहारिक अनुभव भी प्रदान करती हैं।
लोरेटो समुदाय की सचिव सिस्टर अपोलिना ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ समय-समय पर होती रहनी चाहिए। उन्होंने अपने सेहपूर्ण शब्दों से छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने म्यूज़ियम भ्रमण को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कक्षा नवीं और दसवीं की छात्राओं ने गोल पहाडी शिमला और कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं की छात्राओं ने नाग देवता मंदिर अन्नाडेल का भ्रमण किया। इस नेचर वॉक का उद्देश्य छात्राओं को प्रकृति के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना और उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करना था।


