उच्च शिक्षा में नवाचार: गोवा सरकार और ISB की टीम पहुँची राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में गत दिवस इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) मोहाली के भारती इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी द्वारा संचालित एडवांस्ड लीडरशिप
एंड मोटिवेशन प्रोग्राम के अंतर्गत गोवा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग गोवा विश्वविद्यालय और इंडियन स्कूल का बिजनेस के वरिष्ठ संकाय सदस्यों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल राजकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचा। इस दौरे का उद्देश्य प्रतिभागियो को उच्च शिक्षा में संस्थागत नेतृत्व, शैक्षणिक प्रशासन और नवाचार आधारित प्रमुख पहलुओं को समझना तथा गोवा में उच्च शिक्षा विकास के लिए तुलनात्मक अंतर्दृष्टि प्राप्त करना था। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कन्या महाविद्यालय के सभी सदस्यों के साथ मुलाकात की। राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुरीता सक्सेना ने महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य सभी गतिविधियां और उनके परिणामों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देकर विस्तृत जानकारी दी। आई.एस.बी की ओर से नीति निदेशक डॉ. आरूषी जैन ने उच्च शिक्षा में नेतृत्व क्षमता निर्माण के प्रति (ISB) की प्रतिबद्धता को दोहराया। गोवा उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम निदेशक डॉ. नियन मार्शन ने गोवा में संस्थागत नेतृत्व शैक्षणिक विकास और अंतर राज्यीय शिक्षा के महत्व पर अपने विचार
सांझा किए। यह भ्रमण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग एवं ज्ञान विनिमय को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।




