शिक्षा
हैरानी: जल्दबाज़ी में बोर्ड ने डाला दिया स्लेबस,बहुत विषय हाथ से लिखे

हैरानी है कि बोर्ड की ऐसी भी क्या जल्दी है कि, बोर्ड को स्लेबस, में बहुत से विषय हाथ से लिखने पड़े।
प्रदेश में सरकारी स्कूलों और निजी स्कुलो के लिए बोर्ड ने 9-से 12वीं तक का सिलेबस आनन फानन में डाला गया। जिससे अच्छा संदेश नहीं जा रहा है ।कंप्यूटर शिक्षा संघ के प्रेस सचिव राजेश का कहना है कि
नई शिक्षा नीति को लागु करने की जल्दबाज़ी इस कदर है कि कई विषयो में सिलेबस देने के लिए अधिकृत शिक्षक के हस्ताक्षर तक नहीं है और हाथ से स्वयं लिखे पेज डालना.. ये दर्शाता है कि ये मजाक है। और शिक्षा बोर्ड ने जल्दबाज़ी में अपनी साख पर भी बट्टा लगाया है। दूसरी तरफ hgtu ने दो हिस्सों में सिलेबस को बाटना और इसकी तैयारी को गलत बताया है…




