
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शॉर्ट कैंडिडेट शुल्क फिर दोगुना ही गया है ।मात्र दस दिनों में दोगुना शुल्क वृद्धि का यह दूसरा मामला हैं इस से पूर्व 21 मार्च को बोर्ड द्वारा पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्निरीक्षण शुल्क दोगुना किया गया था।
आश्चर्य यह कि शॉर्ट कैंडिडेट शुल्क की अधिसूचना 2 अप्रैल को की गई जबकि इसे पूर्व की परीक्षाओं पर भी लागू किया गया जो 29 मार्च को समाप्त हो गई । शिक्षक सांव्घों का कहना है इस शुल्क को वापिस लिया जाए यदि अनिवार हैं तो यह आगामी परीक्षाओं से लागू होना चाहिए




