कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा ने किया प्रथम स्थान झटका

क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा ने किया प्रथम स्थान हासिल
शिमला। क्रिएटिव फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित जिला शिमला के विभिन्न विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में मशोबरा विद्यालय ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता एस.पी.एम. स्कूल, संजौली में आयोजित की गई, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
विद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि—
> “खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। आशा है कि वे भविष्य में भी खेलों और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में विद्यालय तथा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”
उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि “जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, निरंतर अभ्यास, दृढ़ इच्छाशक्ति और परिश्रम ही हमें मंज़िल तक पहुंचाते हैं।”
इस सफलता के पीछे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री नंदलाल शर्मा और शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता श्री मोहनलाल शर्मा की मेहनत, समर्पण और खेलों के प्रति उनका मार्गदर्शन प्रमुख रहा। उनके अथक प्रयासों ने ही विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुँचाया।
विद्यालय परिवार ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


