चिंता: अगर हालात ऐसे ही रहे तो हमें हिमाचल परिवहन निगम की बसों को पंजाब में भेजने से रोकना पड़ेगा
गुंडा तत्वों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें।

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंदर ने पंजाब में हिमाचल वासियों तथा हिमाचल परिवहन निगम की बसों तथा कर्मचारियों के साथ कुछ शरारती लोगों द्वारा किये जा रहे दंगों पर गहरी चिंता जताई है और पंजाब सरकार तथा पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि हिमाचल की बस सेवाएं सुरक्षित रूप से जारी रह सकें ।
कंडक्टर यूनियन के महासचिव दीपेन्द्र कंवर ने कहा कि हम पंजाब सरकार से गुहार लगाते हैं कि वे गुंडा तत्वों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें। अगर हालात ऐसे ही रहे तो हमें हिमाचल परिवहन निगम की बसों को पंजाब में भेजने से रोकना पड़ेगा। हमारे चालक-परिचालक वहाँ पर सुरक्षित नहीं हैं पिछले कल रात को भी चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही बस पर खरड़ के पास हमला किया गया था जिससे बस को बहुत नुकसान पहुंचा है जिस पर FIR दर्ज कर दी गई है अगर ऐसी घटनाएं दोबारा होती हैं, तो मजबूरन हमें अपनी बस सेवाओं को बंद करना पड़ सकता हैं।



