EXCLUSIVE: उसके लिफाफे में कभी आया होगा आपके घर का सामान….
विशेष श्रेणी के इस युवक ने किस तरीके से अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा, देखें असर न्यूज़ की खास रिपोर्ट
देखें वीडियो रिपोर्ट…..
जीवन के संघर्ष से जूझते हुए उन तमाम आत्महत्या की सोच रखने वाले लोगों के लिए आकाश एक ऐसा सबक है जो निसंदेह संघर्ष के साथ और मुस्कुराहट लिए जीने की एक कला सिखाता है। आकाश एक स्पेशल श्रेणी के तहत आने वाला युवक है जो स्पेशल चाइल्ड के तौर पर “अभी” संस्था के तहत अपने जीने की कला को सीखने का मद्दा रख रहा है।

असर न्यूज ने इस बाबत एक ऐसे ही युवा से बात की जिसका नाम आकाश है। वह टूटू के क्षेत्र का रहने वाला है। और “अभी” नामक संस्था से जुड़ा है. आकाश का कहना है कि वह कागज़ के लिफाफे बनाता है और वह इतने लिफाफे बना लेता है जिसके तहत वह अपना जेब खर्च चला लेता है। लिफाफे बनाने से जो पैसा मिलता है
उससे वह अपने फोन का खर्च भी उठाता है। उसका जीवन पहले बहुत कठिन था उसे चलने में भी बहुत दिक्कत थी। बोलने में भी बहुत दिक्कत हुई और मानसिक स्तर भी काफी मजबूत नहीं था लेकिन संस्था के तहत आने के बाद उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ और उन लोगों के लिए ये सबक बन कर सामने आया जो इस तरह के हालात या अन्य हालातों में अपने जीवन की डोर को तोड़ने की कोशिश करते हैं। उसके परिवार की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं है। फिलहाल वह किसी पर बोझ ना बने तो कागज के लिफाफे बनाकर और मोमबत्ती बनाकर बेचता है।

अभी संस्था की कार्यकारी अधिकारी हेमलता का कहना है कि जब आकाश अभी संस्था के साथ जुड़ा था वह सही तरीके से चल नहीं सकता था लेकिन उसे पैरों पर खड़ा होने के लिए काफी कोशिश करवाई गई। पहले वह कागज को सही तरीके से फोल्ड भी नहीं कर सकता था। और वह अब कागज के लिफाफे बनाकर अपने जीवन यापन के प्रमुख कदमों पर आगे बढ़ रहा है । उसके बनाए लिफाफे कई जगह जाते हैं।वह कहता है कि यदि परिवार में उसे कोई खर्चा भी ना दे तो वह अपना पेट पाल सकता है।




