डॉ जनक ने सांसदों से गद्दी समुदाय के उत्थान पर उठाई आवाज़

आज नई दिल्ली में रह रहे गद्दी समुदाय के लोगों द्वारा बनाई गई गद्दी विकास समिति (प०) दिल्ली द्वारा आयोजित वार्षिक एवं सांस्कृतिक समारोह में भरमौर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की
इस कार्यकम की अध्यक्षता राज्यसभा साँसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने की लोकसभा साँसद काँगड़ा चम्बा डॉ राजीव भारद्वाज भी विशिष्ट अतिथि रहे
इस आयोजन में डॉ जनक ने सांसदों से गद्दी समुदाय के उत्थान के लिए विभिन्न मुद्दों जैसे भरमौर से काँगड़ा से भरमौर के लिए प्रस्तावित होली उतराला मार्ग चंबा कांगड़ा में एक जनजातीय यूनिवर्सिटी और हमारे समुदाय के लोग जो जनजातीय दर्जा हासिल करने में छूट गए उन्हें जनजातीय दर्जा दिलवाने जैसे प्रमुख मुद्दों पर सहयोग की माँग की
इस मौके पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी , कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डा० राजीव भारद्वाज जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


