ख़ास खबर:” वन इलेक्शन ”” वन नेशन “पर होगी बात
जेपी यूनिवर्सिटी को शिमला और किन्नौर का नोडल सेंटर चुना गया

भारत सरकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत 2025 पर यूथ पार्लियामेंट कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है ।
इसमे जेपी यूनिवर्सिटी को शिमला और किन्नौर का नोडल सेंटर चुना गया है ।
इस बारे में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के राष्ट्रीय स्वयं सेवा क्लब के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. संजय चौहान तथा डा. सपना नड्डा ने भी कहा कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय ने राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर को इस यूथ पार्लियामेंट के लिए चयनित किया । प्रतिभागी भाग लेने के लिए 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं
आईटीआई के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई, बीएड महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग महाविद्यालय सहित अन्य शैक्षिक संस्थाओं के युवा आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी को एक मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसे स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से जांच करने के बाद प्रतिभागी को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
इसका विषय एक राष्ट्र, एक मतदान होगा। इस पर युवाओं को तीन मिनट का वक्तव्य रखने का समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता से दस प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में तीन युवाओं का चयनित किया जाएगा।टॉप 10 प्रतिभागियों को 50-50 हजार रुपए ईनाम के तौर पर दिए जाएंगें।
चयन प्रक्रिया में शिक्षाविद, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। हमीरपुर जिला तथा ऊना जिला के सभी सरकारी तथा प्राइवेट संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं तथा और भी बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं।
जिले के कार्यक्रम से निकले 10 विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जोकि विधानसभा शिमला में आयोजित होगा। नेशनल लेवल पर विजेता प्रतिभागी को दो लाख रुपए, उपविजेता को डेढ़ लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।




