ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: शिमला बसअड्डे पर छात्रों पर कोविड के संक्रमण का खतरा

शिमला के पुराने बस अड्डे में छात्रों पर संक्रमण का खतरा खड़ा हो गया है। यह खतरा उस जगह पर है जिस पर खड़े रहना उनके लिए मजबूरी बनती जा रही है। स्कूल कॉलेज खुलने के बाद बस पास बनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र कतारों में खड़े तो है लेकिन इनकी  संख्या फिर इतनी ज्यादा है कि संक्रमण एक से दूसरे को स्वभाविक तौर पर फैल सकता है। इस पर प्रशासन को भी सतर्कता बरतनी बेहद आवश्यक है क्योंकि कई बार कुछ छात्र बिना मास्क पहने भी नजर आते हैं वही यह सुविधा कॉलेज या स्कूल परिसर में भी अवश्य कर देनी चाहिए कि बस पास आसानी से छात्रों के बन जाए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

देखा जाए तो जहां एक और पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा दुबारा बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर कॉलेज खुलते ही शिमला बस अड्डा में बस पास बनवाने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है।इसे लेकर प्रशासन को भी सतर्क रहना चाहिए।या कोई इसे लेकर सही व्यवस्था करनी चाहिए।

लोग एक जगह पर भीड़ बनाकर बस पास बनाने के लिए खड़े हुए हैं। यहां पर कुछ लोग तो बिना मास्क के भी पाए गए हैं। लोगों के मन में यह गलतफहमी बैठ गई है कि कोरोना वायरस अब खत्म हो चुका है परंतु लोगों की इन्हीं गलतियों के कारण कोरोना वायरस को दोबारा पुरानी ही स्थिति लेने में समय नहीं लगेगा।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close