EXCLUSIVE: स्कूलों के एक अहम टेंडर को पूरा करने में दे दिए सात कोरीजेंडम
समग्र शिक्षा अभी तक नहीं पूरा कर पाया लगभग आठ करोड़ का प्लास्टिक फर्नीचर का टेंडर

वाह रे सरकार; स्कूलों के एक टेंडर को पूरा करने में सात कोरीजेंडम जारी कर दिए है।
हैरानी है कि समग्र शिक्षा अभी तक प्राइमरी स्कूलों के लिए प्लास्टिक फर्नीचर खरदीरारी को लेकर एक अहम टेंडर फाइनल ही नहीं कर पाया । जानकारी के मुताबिक ये लगभग आठ करोड़ का टेंडर है। जिसे पूरा करते करते लगभग समग्र शिक्षा सात कोरीजेंडम निकल चुका है। अब इसे लेकर शिक्षा जगत में खूब हैरानी जताई जा रही है। और सवाल भी उठने लगे हैं
हालांकि कोरीजेंडम में एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन दिया गया है लेकिन मार्च ने निकाले गए टेंडर को पूरा करते करते लगभग सात कोरीजेंडम निकाल लिए गए हैं।
भले ही इस बार टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो भी जाए।लेकिन इस तरह बार बार टेंडर को लेकर कोरीजेंडम निकालना शिक्षा विभाग में चर्चा का खूब विषय बन गया है। जिस पर कुछ सवालों की सुबसुबाहट शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि बीते लगभग दो वर्ष पहले ही ये फर्नीचर स्कूलों के लिए उपलब्ध करवा दिया जाना चाहिए था। लेकिन यदि कोविड से भले ही कुछ प्रक्रिया में देरी हो भी गई हो लेकिन अब प्लास्टिक फर्नीचर खरीद में टेंडर प्रक्रिया में ये देरी स्कूलों के लिए एक चिंता का विषय जरूर बन सकता है।
गौर हो की टेंडर के सात कोरीइजेंडम का रिकॉर्ड सरकार की साईट पर मौजूद है। अब बात ये भी सामने आ रही है कि ऐसे ही टेंडर में देरी होती रही तो महंगाई बढ़ने के कारण एक सीमित बजट के कारण प्रति स्कूल को कम फर्नीचर भी मिल सकता है।


