बागशाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम

बगशाड़ करसोग (30 नवंबर) आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ करसोग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। शिक्षा, खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में वर्ष भर उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
पधारे करसोग बी.डी.सी के पूर्व उपाध्यक्ष कमल नयन शर्मा, ग्राम पंचायत बगशाड़ की प्रधान कृष्णा ठाकुर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर के हाथों सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने वर्ष भर का लेखा जोखा समेटती वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों की
उपलब्धियों को विशेष रूप से रेखांकित किया। दस जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों में कला संकाय और पूरे विद्यालय में भी प्रथम रही छात्रा कुमारी सरोज के अलावा अक्षिता वर्मा और सिमरन ठाकुर, विज्ञान संकाय के कौशल ठाकुर, अजय चौहान, दीक्षा कुमारी तथा तमन्ना ठाकुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित करने पर सम्मानित किया गया।
दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दीपिका ठाकुर, खोरेंद्र कुमार और भरत ठाकुर को सम्मानित किया गया। आंतरिक परीक्षाओं में श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों के अलावा खेलों और सांस्कृतिक स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी भी इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित हुए। खेलों में अर्णव, हेमंत, मृदुल, शिवांश, आदित्य, अजय, तुशान नेगी, लवी, भरत, पुष्पेन्द्र, घमीर, हिमांशु, नवल, तन्मय, तुषार, खुशी, किरण, वैशाली, निधि, गीतांशी आदि को सम्मानित किया गया। आकाश और किरण को एन.एस.एस. के बेस्ट वालंटियर जबकि नीमचंद और श्रेया को श्रेष्ठ अनुशासित विद्यार्थियों के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिनमें सरस्वती वंदना, पहाड़ी नाटी, भांगड़ा, हरयाणवी नृत्य, एकल गान, एकांकी आदि को दर्शकों ने खूब सराहा। विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय पत्रिका ‘सृजन’ के नवप्रकाशित अंक तीन का विमोचन भी किया गया। प्रवक्ता हिंदी भगत सिंह ने अतिथियों का स्वागत और जबकि प्रवक्ता गणित धर्मेंद्र गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन का दायित्व दयंत शर्मा और गीता राम शर्मा ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे



