शिक्षा

आठवीं की वार्षिक परीक्षा के विज्ञान विषय के पेपर की तिथि में बदलाव करने की मांग

 

 

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वाराआयोजित की जाने वाली आठवीं की वार्षिक परीक्षा के विज्ञान विषय के पेपर की तिथि में बदलाव करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वाराआठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन1 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक किया जा रहा है। इन होने वाली परीक्षाओं में विज्ञान विषय की परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी। जाएगी। इस मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों के रूप में विभिन्न विद्यालय को भी चयनित किया गया है अर्थात जिस दिन आठवीं कक्षा की 8 दिसंबर को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी! उसी दिन कई विद्यालय में स्थापित चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहती है ऐसी स्थिति में इन विद्यालय में परीक्षा का आयोजित किया जाना असंभव है प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों से भी बातचीत की है परंतु स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का उत्तर संतोषजनक नहीं था ! उन्होंने शिक्षा बोर्ड चेयरमैन, चुनाव आयोग , जिला प्रशासन से इस संबंध में निर्णय लेने की मांग की है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

और उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि बोर्ड शीघ्र अति शीघ्र 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को रद्द करके नई तिथियों का निर्धारण करेगा जिससे कि इस परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या पैदा ना हो !

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close