नौहरा धार में “फिट इंडिया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार में “फिट इंडिया ” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिक्षको की वॉलीबाल प्रतियोगीता का सफल आयोजन किया गया जिस्का मुख्य उदेश्य क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं अभिभावको में नियमित कक्षाओं के प्रति विश्वास पेदा करना तथा कोविड असुरक्षा को समाप्त करना था। रविवार को अवकाश के वाव्जुद भी विभिन्न विद्यालयों संगड़ाह, बोग्धार, भवाई, घन्डूरी, नौहरा धार, जरवा जुनेली,चाड़ना, आदि 8 टीमों के लगभग 100 शिक्षको ने भाग लिया। प्रतियोगीता का शुभारंभ क्ज्ंद परियोजना अधिकारी जितेन्द्र चौहान ने व समापन चुड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष जोगन्द्र चौहान ने किया । इस प्रतियोगीता में हरिपुर धार ने प्रथम व घन्डूरी विद्यालय के शिक्षको ने दुसरा स्थान हासिल किया। जोगन्द्र चौहान ने कहा कि लम्बे समय के बाद आयोजित यह प्रतियोगीता निसन्देह पुन सामान्य जीवन हेतु अनिवार्य हें।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भर चौहान प्राथमिक शिक्षक ने सभी प्रतिभागी दलो का इस सफल आयोजन के लिय आभार व्यक्त किया। शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मधु पुन्ड़ीर, हिमांशु चौहान, मीन सिंह राना, यश पाल ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार, शशी पाल चौहान, सुरेन्द्र ठाकुर,माहीपाल पुन्ड़ीर , विनोद ठाकुर, रवि कुमार, अनिल कुमार, दिनेश सूर्या, विन्ता ठाकुर, लाल सिंह ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, देवराज पूरी, शिवानंद शर्मा,हरबंस , सुरेश चौहान, प्रवक्ता ब्रह्मा नंद शर्मा , राम लाल ठाकुर आदि ने इस प्रतियोगीता के सफल आयोजन में अहम भूमिका अदा की।



