छोग टाली विद्यालय के प्रथम कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह चौहान सेवानिवृत

जिला सिरमौर के पुनर धार गांव से सम्बन्ध रखने वाले भूपेंद्र सिंह चौहान
25 वर्षों तक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक से लेकर कार्यकारी प्रधानाचार्य तक के पदों का उत्तरदायित्व संपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से करने के उपरांत 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हुए । शीतकालीन अवकाश के उपरांत भी विद्यालय के सभी शिक्षक , विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य एवं अभिभावक तथा विद्यालय के विद्यार्थी स्वेच्छा से उनकी सेवानिवृत्ति पर उपस्थित हुए जो शिक्षक भूपेंद्र चौहान की लोकप्रियता का परिचायक हैं। इनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थी आज विभिन्न पदों पर सेवारत होकर देश तथा प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत खंड परियोजना अधिकारी राजेंद्र चौहान तथा योगेन्द्र चौहान भी उपस्थित रहे। विद्यालय की संरक्षक एवं पच्छाद चुनाव क्षेत्र की माननीय विधायक रीना कश्यप, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, बी डी सी सदस्य कमलेश शर्मा ने भूपेंद्र सिंह चौहान की सुखद सेवानिवृत्ति पर उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा स्वस्थ दीर्घ जीवन की कामना की। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि चौहान सहाब ने सदैव उनके मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया तथा विद्यालय के विकास में उनकी भूमिका अविस्मरणीय एवं अद्वितीय रही उन्हें आशा हैं कि भविष्य में भी उनका परोक्ष तथा अपरोक्ष मार्गदर्शन विद्यालय को मिलता रहेगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर पूर्व अध्यक्ष देशराज ठाकुर तथा सुनील ठाकुर ने भूपेंद्र चौहान के कार्यकाल को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि 2019 में नव स्तरोन्नत विद्यालय की मजबूत बुनियाद स्थापित करने में तत्कालीन कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र चौहान की अहम भूमिका कभी भुलाई नहीं जा सकती । विद्यालय प्रबंधन समिति ने माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय शिक्षा मंत्री से भूपेंद्र सिंह चौहान की कर्तव्यनिष्ठा, कठोर परिश्रम एवं कार्य दक्षता के मध्यनजर आगामी एक वर्ष के लिए उनकी पुनः नियुक्ति को मांग की हैं। विद्यालय के समस्त शिक्षकों रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, रामलाल ठाकुर, ललिता कुमारी, रामलाल सूर्या, प्राची पंवार,मीरा वर्मा, राजेंद्र चौहान , सुभाष चंद कौशल्या तथा सतीश आदि ने कहा कि विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य होने के नाते भूपेंद्र चौहान ने सारे स्टाफ को एक परिवार की तरह बांधे रखा उनका स्नेह सभी की आजीवन स्मरण रहेगा।