
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में सात दिवसीय विशेष एन एस एस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने समाजिक सेवा, स्वच्छता, पौधारोपण, योगाभ्यास शिविर और अन्य गतिविधियों में भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना था।

शिविर के उद्घाटन समारोह में विद्यालय के मुख्य अतिथि महोदय ने कहा, “एनएसएस शिविर विद्यार्थियों को समाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है। यह शिविर विद्यार्थियों को अपने समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है।”इस अवसर पर समाजसेवी श्री भुवनेश्वर शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष श्री उमाशंकर वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। पूर्व में किए पौध रोपण की सुरक्षा को सुनिश्चित किया।सामुदायिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की व सामाजिक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।
इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने शिविर में विद्यार्थियों को अपने अनुभव और ज्ञान साझा किया।
इनमें सर्वप्रथम प्रथम दिवस में कृषि व बागवानी विभाग से सेवा निवृत डॉ जगदीश वर्मा जी ने कृषि व वानिकी से संबंधित सूक्ष्म ज्ञान विद्यार्थियों के साथ साझा किया। द्वितीय दिवस में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती हिमबाला ने नशा निवारण स्वास्थ्य व स्वच्छता तथा प्रथम सहायता उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी स्वयं सेवियों को प्रदान कीं। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका श्रीमती सुमन नेगी भी उपस्थित रहीं। तृतीय दिवस में राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली के सहायक प्रोफेसर चंद्र वर्मा जी ने स्वयंसेवियों की करियर काउंसलिंग
के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर विद्यालय की स्वयंसेवियों ने तलाई नामक स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाया। चतुर्थ दिवसीय कार्यक्रम में पुलिस विभाग के देशराज सुमन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध को रोकने ,नशे से दूर रहने,व घरेलू हिंसा को रोकने संबंधित कानून के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पांचवें दिवस रोटरी क्लब शिमला की प्रधान श्रीमती माला सिंह जी ने महिला सशक्तिकरण वह पानी के संरक्षण व संवर्धन विषय पर विद्यार्थियों से विस्तृत विचार विमर्श किया व जानकारी को साझा किया। छठे दिवस योग प्रवक्ता डॉक्टर प्रेम शर्मा ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास व नैतिक शिक्षा से संबंधित स्वयंसेवियों को अवगत करवाया वह सूक्ष्म व्यायाम भी विद्यार्थियों की साथ साझा किये। कार्यक्रम की अंतिम दिन विद्यालय की श्री दीपक शर्मा जी ने विद्यार्थियों को सूक्ष्म योग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीसी अध्यक्षा श्रीमती चंद्रकांता जी ने अपनी यादों वह अनुभवों को याद करते हुए विद्यार्थियों को समाज के हित के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाहन किया। इस अवसर पर पार्षद विशाखा मोदी, पंचायत प्रधान श्रीमती रमा देवी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ अनीता गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को समाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया और कहा, “विद्यार्थियों को समाज की सेवा करनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम अधिकारी श्री बेग राम पाल व श्रीमती शैला भट्ट ने सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों व एन एस एस स्वयंसेवियों को विशेष शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद किया।




