विविध
ब्यूटीशियन कोर्स का वार्षिक कार्यक्रम समापन

27 दिस्मबर २०२५ नेशनल काउंसिल फॉर वूमेन ने रानी झांसी पार्क में सिलाई कड़ाई व ब्यूटीशियन कोर्स के वार्षिक समापन अवसर पर काउंसिल की प्रेसीडेंट Nirta Aakre ने ज़रूरत मंद महिलाओं एवं लड़कियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया तथा सिलाई मशीनें प्रदान की।
यह मशीने Sh C. Baljee ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती Sushila Baljee की याद में दान की। स्वर्गीय श्रीमती सुशीला बालजी लंबे समय तक नेशनल काउंसिल फॉर वूमेन की प्रेसिडेंट रही है।
ये हर साल काउंसिल के लिए २० सिलाई मशीनें हर साल तथा ₹24000 की राशि हर साल संस्था को दान करते ही जिस वजह से कई महिलाओं एवं लड़कियां सिलाई कड़ाई सीख कर अपना जीवनयापन करने योग्य समर्थ हो पाती है।



